शिक्षा क्रांति
- ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी प्रतिभाशाली बच्चों को बोर्ड, इंजीनियरिंग, मेडिकल के लिए किफायती कोचिंग की सुविधा।
अवधारणा:
- शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त विषमताओं को दूर करने का प्रयास
- गुणवत्ता सर्वोत्तम, शुल्क न्यूनतम
- जन कल्याण का यह प्रयास आर्थिक लाभ के लिए नहीं
- तकनीकी शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास

स्वरुप:
- हाइब्रिड मोड द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था
- मुख्य शिक्षक गण IIT ग्रेजुएट्स
- गरीब छात्रों/छात्राओं के लिए 100% तक छात्रवृत्ति की व्यवस्था
- अंग्रेजी व मनोविज्ञान की अतिरिक्त कक्षाएँ
कार्यक्रम
- दिल्ली, कानपुर व वाराणसी में स्टूडियो की स्थापना
- भागलपुर से प्रारंभ कर सम्पूर्ण बिहार के सभी ब्लॉक में स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण
- नामांकन के बाद शिक्षा-ऋण की व्यवस्था
- IIT/AIIMS में नामांकन होने पर EWS छात्रों के चार वर्षों की फीस हमारा संस्थान देगा
- लक्ष्य IIT” और “लक्ष्य NEET” के छात्र, पहली बार असफल होने की स्थिति में दोबारा निःशुल्क पढ़ सकते हैं